यही है सेना के प्रति भक्ति? बाईक टच होने पर कार सवारों ने की वायुसेना कर्मी की पिटाई
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मामूली कहासुनी के बीच एक वायुसेना कर्मी को पीटे जाने का मामला सामने आया है

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में मामूली कहासुनी के बीच एक वायुसेना कर्मी को पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित वायुसेना कर्मी की पहचान सुजय कृष्णादर के रूप में की गई है, जिनकी शिकायत के बाद संगम विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौक से फरार हो गए थे, हालांकि बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया और आईपीसी की धारा 392, 279, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रतिया मार्ग निवासी नितिन, संगम विहार निवासी ईशा व नीरज के रूप में की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 20 अप्रैल की दोपहर पीड़ित सुजय बाइक से किसी काम से कहीं जा रहे थे, जिस दौरान संगम विहार के पास पहुंचे ही थे, तभी उनकी बाइक एक स्विफ्ट डिजायर कार से टच हो गई। कार सवार आरोपियों ने पीड़ित से गली-गलौच शुरू कर दी और जब पीड़ित ने विरोध किया तो गुस्साए बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे।


