नगदी की कमी एक अन्तर्राष्ट्रीय षडयंत्र: अखिलेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में नगदी की कमी नही होने का दावा किया है। वहीं, दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि नगदी की कमी एक अन्तर्राष्ट्रीय षडयंत्र के तहत की जा रही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में नगदी की कमी नही होने का दावा किया है। वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि नगदी की कमी एक अन्तर्राष्ट्रीय षडयंत्र के तहत की जा रही है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने प्रयाप्त मात्रा में मुद्रा छापने का दावा किया था लेकिन देश में सभी एटीएम खाली पड़े हैं। उन्होने कहा कि मुद्रा कहां गयी।
यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि सरकार के निर्देश पर आरबीआई तथा अन्य वित्तीय एजेंसियाें ने नगदी को रोके रखा है। उन्होने कहा कि पेपर, इंक तथा मशीनें बाहर से मंगायी जा रही हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था को खस्ताहाल करने के लिये एक अन्तर्राष्ट्रीय षडयंत्र के तहत यह सब किया जा रहा है। उन्होने इसके लिये एक उच्चस्तरीय जांच बैठाने की मांग की है।
वही दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने दावा किया है कि प्रदेश में नगदी की कोई कमी नही है।उन्होने कहा कि इस मामले में आरबीआई तथा नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की है।दो दिन नगदी की कमी रही उसके बाद सब सामान्य हो गया है।
लखनऊ के एटीएमों में भी रूपये डाल दिये गये है।हालात में सुधार हाे रहा है।


