एसएसबी हमले में वांछित तीसरा आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के शिविर पर हुए हमले में वांछित तीसरे आतंकवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के शिविर पर हुए हमले में वांछित तीसरे आतंकवादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस हमले में एक हेड कांस्टेबल शहीद और एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गया था। पुलिस ने अाज बताया कि 20 सितंबर को एसएसबी के शिविर पर हुए हमले के तीसरे हमलावर आकिब वाहिद को कल गिरफ्तार कर लिया गया।
उसकी गिरफ्तारी के साथ ही इस हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी अनंतनाग डिग्री कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र है। उसे पुलिस दल ने नौगाम में एक खुफिया अड्डे पर छापा मार कर गिरफ्तार किया।
इन तीनों आतंकवादियों ने एसएसबी जवानों पर उस समय हमला किया जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर नयी सुरंग बनाये जाने के स्थान ताथार की आेर लौट रहे थे। उन्होंने दोनों जवानों के हथियार भी लूट लिये थे।


