Top
Begin typing your search above and press return to search.

तीसरी आंख करेगी दिल्ली यूपी बार्डर की निगरानी

सांसद निधि से दिल्ली यूपी बार्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण समारोह आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ

तीसरी आंख करेगी दिल्ली यूपी बार्डर की निगरानी
X

नई दिल्ली। सांसद निधि से दिल्ली यूपी बार्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण समारोह आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्य के लिए पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने 1. 57 करोड़ रूपए अपने सांसद कोष से आवंटित किए थे। इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश शर्मा, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, विशेष आयुक्त एसबीके सिंह, संयुक्त आयुक्त रविन्द्र यादव, उपायुक्त नूपुर प्रसाद, ओमवीर सिंह बिश्नोई व अजीत कुमार सिंघला तथा सीईएल के सीएमडी डॉ नलिन सिंघल आदि उपस्थित रहें।

हंसराज गंगाराम अहिर ने कहा कि यह एक कार्यक्षम, मेहनती और ईमानदार सांसद है जो जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओंए बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा के प्रति चिन्नित रहना चाहिए तथा जनता को जनप्रतिनिधी व पुलिस को पूर्ण सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेतृत्व वाली सरकार देश की प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रही है। देश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखना और सीमाओं को सुरक्षित रखना हमारा ध्येय है हम उसके लिए प्रतिबद्ध है।

महेश गिरी ने कहा कि जब मैं सांसद बनाए मेरा एक संकल्प यह भी था कि यहां होने वाले अपराध पर लगाम कैसे लगाई जाएघ् क्योंकि हमें महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर सुरक्षा की दृष्टि से यह एक ऐतिहासिक कदम है। सांसद निधि से 1. 57 करोड़ रूपए उन्हें दिल्ली यूपीबार्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आवंटित किया।

विवेक विहार थाना अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह मार्ग तथा मयूर विहार थाना अन्तर्गत दिल्ली नोएडा लिंक रोड पर कुल 10 किलोमीटर के दायरे में कैमरे की नेटवर्किंग की गई है। अब सीसीटीवी कैमरे लग जाने से काफी हद तक इस पर लगाम लगाया जा सकेगा। इन पर दिल्ली पुलिस द्वारा नजर रखी जाएगी। इसके लिए विवेक विहार तथा मयूर विहार थाने में कंट्रोल रूम खोले जा चुके है।

सासंद महेश गिरी ने कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मुख्यमंत्री द्वारा किए गए हवाई वायदों का भी जिक्त किया। उन्होंने बताया कि हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने कुछ झूठे वायदों में से सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा दिल्ली की जनता से किया था व कहा था कि पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएगें। परन्तु अब लगभग 3 वर्ष बीतने को है और मुख्यमंत्री सीसीटीवी लगाने के बजाए टीवी कैमरे पर ध्यान दे रहे है। उधर, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि दिल्ली यूपी बार्डर पर सीसीटीवी कैमले लगाए गए है जो अवश्य ही पुलिस विभाग से लिए सहुलियत का काम करेगा। सांसद का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। पुलिस आयुक्त ने इस समर्थन हेतु सांसद महेश गिरी का आभार व्यक्त किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it