यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर तीसरी आंख रखेगी नजर
यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर अब तीसरी आंख की नजर रहेगी
ग्रेटर नोएडा। यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर अब तीसरी आंख की नजर रहेगी। इसके लिए यातायात पुलिस की दो गाड़ियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही नोएडा के सभी चौराहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे और यातायात नियमों को तोड़ने वालों के घर डाक से चालान भेजा जाएगा। फिलहाल सेक्टर-57 के चौराहे पर चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
सूरजपुर दफ्तर एसएसपी लव कुमार ने सीसीटीवी लगी दोनों पीसीआर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद बताया कि इनमें से एक गाड़ी में स्वत: चलित नंबर प्लेट रीडर कैमरा लगा है जबकि दूसरी में सामान्य कैमरा है। नंबर प्लेट रीड करने वाले कैमरे से 50 मीटर की दूरी से किसी भी वाहन की नंबर सर्वर में आ जाएगी। यह कैमरा चारों तरफ घूम सकता है।
अभी यातायात पुलिस के जवान तेज चलने वाले वाहनों की जांच के लिए कैमरा लेकर खड़े होते हैं। अब इसकी जरुरत नहीं होगी। कहीं भी यह गाड़ी ले जाकर खड़ी कर दी जाएगी और तेज चल रही गाड़ियों के चालान तैयार होकर फोटो के साथ सर्वर में पहुंच जाएंगे। पीसीआर में लेपटॉप व कंट्रोल रूम में इसकी तुरंत की सूचना रहेगी। मौके पर भी चालान की कॉपी और वाहन का फोटो भी मिल जाएगा। साथ ही 3 सेकेंड की वीडियो क्लिप भी देखी जा सकती है।
रेड लाइट जंप करने पर भी इसी से चालान किया जा सकेगा। वहीं यातायात के नियमों के साथ ही साथ किसी तरह के उपद्रव या प्रदर्शन के दौरान भी इन कैमरों का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं नोएडा के सेक्टर-57 चौराहे पर 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां दो कैमरे और लगाए जाने हैं। इन कैमरों में सेंसर लगे हैं। इनमें लगाए गए सॉटेवयर की मदद से यहां रेड लाइट जंप करने, जेब्रा कॉसिंग को पार करने, तेज चलने वाले वाहन, गलत दिशा में चलने वाले और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चालान तैयार हो जाएगा।
यहां से चालान को फोटो के साथ संबंधित वाहन चालक के घर भेजा जाएगा। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि शुक्रवार से शुरुराती दौर पर यातायात पुलिस की दो पीसीआर और सेक्टर 57 के चौराहे पर ये कैमरे लगाए गए हैं।


