ज्ञानवापी में सर्वे का तीसरा दिन, फिर पहुंची एएसआई की टीम, हिंदू पक्ष ने कहा- हम चाहते हैं मामला जल्द सुलझ जाए
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को भी सर्वे का काम शुरू हो गया है

वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शनिवार को भी सर्वे का काम शुरू हो गया है। एएसआई की टीम मौके पर पहुंच गई है। सर्वे की टीम में 60 लोग शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद आज से मुस्लिम पक्ष भी सर्वे के दौरान मौजूद है। शनिवार को वजूखाने को छोड़कर मस्जिद के अन्य हिस्सों का फिर से सर्वे किया जाएगा।
इसी दौरान हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करे। उन्होंने कहा कि हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आए हैं। हम चाहते हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए। सर्वेक्षण से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
बता दे पहले दिन के सर्वे में परिसर की आकृति तैयार करने के अलावा परिसर की माप-जोख भी की गई थी। इके अलावा 41 सदस्यों वाली टीम ने दीवारों और उसे आसपास के हिस्सों के साक्ष्य जुटाए थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को रेडिएशन के जरिए जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।


