सीसीटीवी कैमरे ही चुरा ले गए चोर, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
मकान के सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने बनाया अपना निशाना और मकान के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरा को ही चुरा ले गए चोर

बुलंदशहर (यूपी): जनपद बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला धर्म एंक्लेव (न्यू राजनगर) में एक मकान के सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने बनाया अपना निशाना और मकान के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरा को ही चुरा ले गए चोर, तो वही मकान मालिक सुनील सिंह ने बताया कि वह अपने मकान में ही किराने की दुकान चलाते हैं हर रोज की तरह करीब रात को 10:00 बजे दुकान बंद कर घर में अंदर जाकर सो गए। सुबह जागने पर पता चला कि उनके दो सीसीटीवी कैमरे गायब हैं तो उन्होंने अपने एलईडी (टीवी) में जांच की तो पता चला कि दो अज्ञात लड़के आए और बारी-बारी से दोनों कैमरे को चुरा ले गए यह चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। उसके बाद पीड़ित सुनील सिंह ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर घटनास्थल पर नगर कोतवाली छेत्र की चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई।


