बक्सर में मंदिर से चोरों ने एक पत्थर की मूर्ति चोरी की
मंदिर से सोने-चांदी और अष्टधातु निर्मित मूर्तियों की चोरी किये जाने की खबरे तो अक्सर सुर्खियां बनती

बक्सर। मंदिर से सोने-चांदी और अष्टधातु निर्मित मूर्तियों की चोरी किये जाने की खबरे तो अक्सर सुर्खियां बनती है लेकिन इस बार बिहार में बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव के एक मंदिर से भगवान की पत्थर निर्मित मूर्ति चोरी किये जाने का अनोखा मामला प्रकाश आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नगपुरा रामजानकी मंदिर से चोरों ने एक पत्थर की मूर्ति चोरी कर ली है।
मूर्ति भगवान लक्ष्मण की है। इस सिलसिले में मंदिर के पुजारी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ सिमरी थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है।
आवेदन में कहा गया है कि नगपुरा गांव के रहने वाल श्रीकांत ओझा रविवार की रात में पूजा करने के बाद मंदिर बंद कर एक शादी में शामिल होने चले गये।
अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मंदिर में घुस गये और मंदिर के गर्भ में रखे लक्ष्मण की मूर्ति चोरी कर ली।
पुजारी सुबह जब पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे तो लक्ष्मण की मूर्ति गायब पायी।
ऐसा लगता है कि चोरों ने उक्त मूर्ति को अष्टधातु का समझकर उसे चुरा लिया है।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।


