नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पांच गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच व कविनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मेल एस्कोर्ट की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच व कविनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मेल एस्कोर्ट की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी सिमें, मोबाइल, लैपटॉप भी बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा कुछ ऐसे लोगों के बारे में सूचना मिली थी। जो विभिन्न बेवसाइटों के जरिए मेल एस्कोर्ट की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने मुखबिर द्वारा दिए हुए पते 212 औद्योगिक क्षेत्र पांडव नगर से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आशु चौधरी पुत्र विरेंद्र सिंह, हिमांशु शरण पुत्र शशिराज शरण, हर्ष चौधरी पुत्र सत्यवीर सिंह, विराट चौधरी पुत्र सत्यवीर सिंह व मोहित चौधरी पुत्र भूपेंद्र चौधरी बताया है।
पुलिस ने इनके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले सात एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 12 फर्जी सिम कार्ड, दो पासबुक, एक एटीएम आदि सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके और साथियों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये गैंग अबतक कई दर्जन लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
ऐसे करते थे ठगी
पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग इंटरनेट के माध्यम से तीन बेवसाइटों पर फर्जी लिंक या पेज बनाकर उस पर मेल एस्कोर्ट की नौकरी और अच्छी सेलरी दिलाने का लालच दिखाकर उसमें अपना फर्जी कॉलिंग व व्हाट्सएप नंबर डाल दिया करते थे।
जिसके बाद लोगों के पूछताछ के लिए फोन या मैसेज आने पर उनसे रजिस्टेकृशन फीस के नाम पर अच्छी-खासी रकम बैंक एकांउट में डलवा लेते थे या पेटीएम करा लेते थे और उसके बाद उस नंबर को ब्लॉक कर देते थे।


