Top
Begin typing your search above and press return to search.

गाजियाबाद में चोरों ने मचा रखा है आतंक, पार्किंग से ऑटो गायब

शहर में बाइक चोरी की घटना के बाद ऑटो चोरी की घटना में भी इन दिनों इजाफा देखने को मिल रहा है

गाजियाबाद में चोरों ने मचा रखा है आतंक, पार्किंग से ऑटो गायब
X

गाजियाबाद, (देशबंधु)। शहर में बाइक चोरी की घटना के बाद ऑटो चोरी की घटना में भी इन दिनों इजाफा देखने को मिल रहा है। मंगलवार दिनांक 19 दिसंबर 2023 को टीलामोड थाना क्षेत्र के रॉयल फार्म हाउस सिंकदरपुर गाजियाबाद से एक ऑटो जिसका नंबर DL 1RAA7656 है, लगभग समय शाम 8 से 8:30 के बीच चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

ऑटो चालक देवेन्द्र ने रॉयल फार्म हाउस सिकन्दरपुर गाजियाबाद की पार्किंग में पार्क किया था। कुछ देर बाद वापस लौटने पर देखा कि वह गायब था। पीड़ित का आरोप है कि किसी ने उसका ऑटो चोरी किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

ऑटो मालिक श्री रमेश कुमार का कहना है कि सूचना देने वाले को 15000 हजार का नकद ईनाम दिया जाएगा। जिस व्यक्ति को ऑटो के बारे में जानकारी मिले तो कृपा इन नुंबरों 8802920855, 9315303520 पर कॉल करके सूचित करें।

इस संदर्भ में ऑटो चालक देवेन्द्र पुत्र रामअवतार ने टीलामोड थाने में 21 दिसंबर 2023 ऑटो चोरी की शिकायत की है। सूचक ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में मकान नंबर ई-57-बी20 झुग्गी सुन्दर नारी दिल्ली 110093 का निवासी हूँ यहाँ से मैं दिनाक 19 दिसंबर 2023 की रात को ऑटो नन्द नगरी दिल्ली से रॉयल फार्म हाउस सिकन्दरपुर गाजियाबाद एक पार्टी मे लेकर गया था. जोकि मैंने पार्किंग में खड़ा किया था कुछ देर बाद वापस लौटने पर देखा कि वह गायब है।

यह ऑटो श्री रमेश कुमार पुत्र श्री महेन्द्रपाल निवासी एफ-23 गली नंबर - 11 नियर राशन दुकान जगतपुरी कृष्णा नगर दिल्ली-110051 के नाम है। यह ऑटो मैं किराए पर चलता हूँ।

बता दें, शिकायतकर्ता देवेन्द्र ने बताया कि पार्टी लोटने के बाद मैंने आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर ऑटो का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it