Top
Begin typing your search above and press return to search.

37 किलो सोना सहित चोर गिरोह गिरफ्तार

कई राज्यों में डकैती करने वाले यूपी के कुख्यात गिरोह को बिजूरी पुलिस ने 20 मार्च की रात धरदंबोचा हालाकि इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी भाग निकले

37 किलो सोना सहित चोर गिरोह गिरफ्तार
X

मनेन्द्रगढ़/बिजुरी। कई राज्यों में डकैती करने वाले यूपी के कुख्यात गिरोह को बिजूरी पुलिस ने 20 मार्च की रात धरदंबोचा हालाकि इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी भाग निकले। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

पकड़े गए आरोपियों ने कई राज्य में डकैती और चोरी की वारदात की लम्बी जानकारी पुलिस को देते हुए बताया कि 2011 में चुरगलिया उत्तराखंड बैंक से 50 हजार की चोरी, वर्ष 2015 में तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले केे गुरूवापल्ली से बैंक आफ बड़ौदा का लॉकर काटकर 37 किलो सोना चोरी करना, 2017 में गुजरात के अंकलेश्वर के बड़ोदा ग्रामीण बैंक, नवम्बर 2017 में महाराष्ट्र के समुद्रपुर जिला नागपुर के एसबीआई बैंक, जनवरी 2018 में उत्तराखंड के हल्दवानी के पास बैंक आफ बड़ोदा से तथा दिसम्बर 2017 में उड़ीसा के नयागढ़ जिले के दसपल्ला के बैंक ऑफ इंडिया की तिजोरी काटना तथा माह मार्च 2018 में अम्बिकापुर के बरगॅंवा में भी बैक की तिजोरी काटने की वारदात को अंजाम दिया गया।

शहडोल जोन के जिला डिंडोरी एवं आसपास के जिलों में बैंकों की तिजोरी एवं एटीएम. काटने की लगातार हो रही वारदात से पुलिस परेशान थी। मुखबिर से सूचना मिली कि डोंगरिया नीतेश गोयनका के क्रेशर के पास 5-6 लोग खड़े हुए हैं जो बिजुरी सेंट्रल बैंक में डकैती डालने के बात कर रहे हैं।

इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में सउनि आरएन चौबे, आलोक सिंह, प्रआरक्षक उमेश तिवारी, सुभाश महोबिया, राजकुमार मार्को के द्वारा ग्राम बैहाटोला टोल प्लाजा पर 20 मार्च की रात वाहन चेकिंग की और पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर बिजूरी और छत्तीसगढ़ बार्डर के आसपास घेराबंदी शुरू की गई।

मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस पैदल पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ने घेराबंदी की। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर 2 आरोपी वहां से फरार हो गए।

पकड़े गए 3 आरोपियों में एक ने अपना नाम सादिक खान पिता करामत अली, 36 साल, निवासी ककराला, जिला बदायूं (उप्र), दूसरा फईम खान पिता शमशेर खान 40 साल निवासी ककराला, थाना अलापुर जिला बदायूं (उप्र) और मो.सलीम पिता मो.नईमुद्दीन सिद्दीकी, 34 साल निवासी गुरपुरी थाना बिनावर जिला बदायूं, (उप्र) हाल वेलकम कालोनी दिल्ली को पकड़ा।

15-16 दिसम्बर 2017 की रात पल्लेहार जिला अंगुल (उड़ीसा) में कॉपरेटिव बैंक की तिजोरी काटकर 8 लाख की डकैती की गई। डकैती में जप्त की गई क्रियेटा कार का 20-21 जनवरी 2018 की रात कस्बा बड़खेरा हाट जिला गुना मप्र में एसबीआई की तिजोरी काटने का प्रयास करना, 8-9 मार्च 2018 की रात सादिक खान, फईम खान, मो.सलीम, टिन्नू उर्फ लईकूजमा, अकमल खान, आरिफ उर्फ रफीक खान, बाबू उर्फ कन्हैया मुसलमान तथा गुड्डू खान के साथ मिलकर करंजिया जिला डिंडोरी के पंजाब नैशनल बैंक का एटीएम काटकर 2 लाख 56 हजार 600 रूपए पार किए।

11 मार्च 2018 को गोहपारू जिला शहडोल में सेंट्रल बैंक की तिजोरी काटने का प्रयास, मड़वास जिला सीधी के ग्रामीण बैंक में तिजोरी काटकर 10 लाख की डकैती की गई। सादिक खान के पास एक 315 बोर का कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस तथा एक सैमसंग का मोबाईल जप्त किया गया। दूसरे व्यक्ति फईम खान के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।

कार लेकर भागने के प्रयास में पकड़े गए सलीम के पास से दो 315 बोर के जिंदा कारतूस तथा 1 लोहे की तलवार क्रियेटा कार में मिली। पकड़े गए आरोपी सादिक मुसलमान, फईम खान एवं मो.सलीम से करंजिया एटीएम से निकाले गए 42 हजार नगद बरामद किया गया।

मड़वास ग्रामीण बैंक डकैती में इस्तेमाल किया गया गैस कटर में लगने वाले आक्सीजन सिलेंडर तथा सब्बल आरोपियों के कब्जे से मनेंद्रगढ़ (छग) के जंगल से जप्त किया गया है। स्थानीय पुलिस की तत्परता को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अिधकारियों द्वारा इस कार्रवाई की सराहना की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it