फ्लैट का ताला तोड़ चोर ले गए नकदी व जेवरात
साहिबाबाद में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब पुलिस का खौफ भी उनको नहीं है क्योंकि महज 300 मीटर की दूरी पर राजेन्द्र नगर पुलिस चौकी होने के बाबजूद गुरुवार रात चोरों ने एक मार्केटिंग मैनेजर के

गाजियाबाद। साहिबाबाद में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब पुलिस का खौफ भी उनको नहीं है क्योंकि महज 300 मीटर की दूरी पर राजेन्द्र नगर पुलिस चौकी होने के बाबजूद गुरुवार रात चोरों ने एक मार्केटिंग मैनेजर के फ्लैट पर धावा बोल दिया।
चोरों ने फ्लैट का ताला न तोड़कर दरवाजे को मास्टर चाबी से खोलकर घर में रखी अलमारी से डेढ़ लाख रुपए की नकदी, एक किलो चांदी के गहने, चार सोने के कंगन, तीन जोड़ी कान के कुंडल, सात सोने की अंगूठी और अन्य जेवरात चुराकर चोर अपने साथ ले गए।
आपको बता दें कि पीड़ित मार्केटिंग मैनेजर है और मूलरूप बुलंदशहर खुर्जा के रहने वाले कपिल गुप्ता पत्नी और दो बच्चों के साथ साहिबाबाद के गिरधर एन्क्लेव के प्रथम तल पर रहते है। पीड़ित ने बताया कि रोज की तरह में अपने ऑफिस गया था और मेरी पत्नी दोपहर में बच्चो को लेने स्कूल गई थी और करीब एक घण्टे बाद लौटी तो उन्होंने देखा कि फ्लैट का गेट खुला हुआ है और अंदर अलमारी से सोने, चांदी के जेवरात समेत डेढ़ लाख रुपए के नकदी चोर ले के चले गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने गली के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है लेकिन फुटेज चोर साफ नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही हैं और मामले की जांच में जुट गई है।


