टायर कारोबारी के जेब से चोरों ने दो लाख उड़ाए
दूधेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन करने गए एक टायर कारोबारी की जेब से चोरों ने दो लाख रुपए पार कर लिए
गाजियाबाद। दूधेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन करने गए एक टायर कारोबारी की जेब से चोरों ने दो लाख रुपए पार कर लिए। जब पीड़ित मंदिर से दर्शन करके निकला तो वारदात का पता चला। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है। कारोबारी तिलक राज रहेजा की जीटी रोड स्थित शंभू दयाल कॉलेज की मार्केट में गाजियाबाद टायर हाउस के नाम से दुकान है।
वह पिछले कई वर्षों से दुकान पर आने से पहले दूधेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन करते हैं, इसके बाद दुकान पर आते हैं। सोमवार सुबह घर से निकलते हुए उन्होंने दो हजार के नोटों की एक गड्डी (दो लाख रुपये) पैंट की जेब में रखे थे। वह मंदिर आए और शिवालय में दर्शन करने लगे।
इस दौरान किसी ने उनकी जेब से दो लाख रुपए निकाल लिए। शिवालय से बाहर निकलते ही उन्हें घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने मंदिर के पुजारियों व पुलिस को सूचना दी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसमें कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी है। पुलिस भी मंदिर की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


