चोरों को किया गिरफ्तार, माल बरामद
राजस्थान में धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी कई संगीन वारदातो को अंजाम दे चुके है

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान सहित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी कई संगीन वारदातो को अंजाम दे चुके है।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने धौलपुर सहित यूपी और एमपी में दर्जनों वारदातें करना कबूल किया है।
उनके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल सेटों सहित कई अन्य सामान भी बरामद किया है।
सैपऊ थाना प्रभारी ओमेंद्र चौधरी ने बताया कि दो हफ्ते पूर्व इलाके में चोरी की कई वारदातें हुईं।
पुलिस और साईबर सेल एक्सपर्ट की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो लोकेशन खंगालकर पुराना शहर धौलपुर के रहने वाले राजू और उत्तर प्रदेश के जगनेर थाने के कुकरसा के रहने वाले कृष्णा को धर दबोचा।
इनके पास से पुलिस ने मोबाइल सेटों के अलावा भारी तादाद में दुकानों से चोरी किया हुआ परचून का सामान बरामद किया है।
श्री चौधरी ने बताया कि दोनों बदमाश नकाबजनी की वारदातें करने में खासे माहिर हैं और दोनों ने साथ मिलकर सैपऊ कस्बे में तीन दुकान, तसीमों में तीन दुकान, जगनेर में दो दुकान, घाटोली में दो दुकान, बाड़ी में तीन दुकान और धौलपुर शहर में लगभग आधा दर्जन दुकानों से चोरी करना कबूल किया है।


