महिला का गला दबाकर चोरी करने वाले गिरफ्तार
बीमार वृद्ध महिला की गला दबाकर सोने के जेवर एवं कंप्यूटर सट चोरी करके फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...

बिलासपुर। बीमार वृद्ध महिला की गला दबाकर सोने के जेवर एवं कंप्यूटर सट चोरी करके फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग शामिल है। आरोपियों के पास से कम्प्यूटर सेट और एक सोने की अंगूठी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि भागते समय सोने का कंगन कहीं गिर गया है। पुलिस आगे की पूछताछ करने में लगी हुई है।
तोरवा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि देवरीखुर्द में रहने वाली श्रीमती संजीता पति गुलाब चन्द्र मजूमदार जो कल रात घर में अकेले थी। बीमार होने के कारण वह पलंग में सोई हुई थी, तभी तीन आरोपी युवक घर में घुस गए और कम्प्यूटर सेट चोरी करने लगे तभी महिला जाग गई। तीनों आरोपी युवकों ने महिला से मारपीट करते हुए उसका गला दबा दिया। इस दौरान महिला बेहोश हो गई। तीनों आरोपियों ने सोने का कंगन, अंगूठी और कम्प्यूटर सेट चोरी करके फरार हो गए। बीमार वृद्ध महिला की पुत्री जब घर आई तब मां ने सारा मामला उसे बताया। पुत्री सीधे थाना पहुंची और लूटपाट का मामला पुलिस को बताया। तोरवा पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों का पता लगाने में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन देवरीखुर्द में रहने वाले कुछ लड़कों को घर के आसपास देखा गया है।
थाना प्रभारी ने रोहन अहिरवार को पकड़कर पूछताछ करना शुरू किया जहां आरोपी ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। दोनों नाबालिग को पकड़ने के बाद आरोपियों के पास से कम्प्यूटर सेट और सोने की अंगूठी बरामद कर लिया गया वहीं सोने का कंगन नहीं मिला। तोरवा पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।


