Top
Begin typing your search above and press return to search.

हत्या करने आधी रात घुसे थे घर में, मच्छरदानी से बचाई जान

 जाको राखे सांईयां, मार सके न कोय... यह कहावत दैहानपारा के एक ग्रामीण के लिए सच साबित हुई

हत्या करने आधी रात घुसे थे घर में, मच्छरदानी से बचाई जान
X

कोरबा-बालकोनगर। जाको राखे सांईयां, मार सके न कोय... यह कहावत दैहानपारा के एक ग्रामीण के लिए सच साबित हुई। पारिवारिक कलह के कारण रंजिश रखने वालों ने आधी रात घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करना चाहा लेकिन मच्छर से बचने के लिए लगाई गई मच्छरदानी उसके लिए कवच साबित हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बालको थाना क्षेत्र के दैहानपारा के निवासी मनीराम यादव पिता भुजबल यादव 42 वर्ष के साथ 2 सितंबर की रात यह घटना घटित हुई। वह अपने घर में खाट में मच्छरदानी लगाकर सोया हुआ था। इस दौरान रात करीब 1:45 बजे कमरे में घुस आये दो लोगों ने चाकू, रॉड और लाठी से उस पर हमला किया, लेकिन मच्छरदानी के अंदर होने के कारण घातक चोट नहीं आई। मच्छरदानी ने मनीराम के लिए कवच का काम किया। इधर हमला होने पर मनीराम जाग गया जिसे देखकर हमलावर वहां से भाग निकले। मनीराम ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। दूसरे दिन इसकी रिपोर्ट बालको थाना में दर्ज कराई, जिस पर धारा 458, 34 भादवि का जुर्म दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई।

मनीराम ने बालको पुलिस को बताया कि भागते वक्त एक आरोपी के एक पैर का जूता घर पर ही छूट गया था। इस जूता के आधार पर एवं पारिवारिक कलह के कारण रंजिश रखने की वजह से भी हमला करने का संदेह जाहिर किया गया। बालको थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने बताया कि संदेह और जूता के आधार पर पड़ोस के भरत यादव पिता रामकुमार यादव 19 वर्ष, प्रहलाद पिता परदेशी यादव 19 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ में युवकों ने बताया कि मनीराम के साथ उसके परिवार वालों का पुराना विवाद चला आ रहा है। एक आरोपी मनीराम का भांजा है। आरोपियों ने बताया कि रंजिशवश मनीराम की हत्या करने की नीयत से ही वे घर में घुसे थे। सब्जी काटने वाले चाकू से हत्या करने का प्रयास किया गया लेकिन मच्छरदानी में फंसकर चाकू की नोंक मुड़ गई और इसी हलचल में मनीराम की नींद खुल जाने से उनका प्रयास विफल हो गया। बहरहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर निशानदेही पर चाकू, रॉड, लाठी जब्त करते हुए न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया।

नाका कर्मी को पिस्टल दिखाकर धमकाया, गिरफ्तार

नाका कर्मी को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा एक्सपायरी लायसेंस वाली पिस्टल का उपयोग किया गया था। जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जेंजरा में स्थित बीओटी बेरियर में एक व्यक्ति रसीद कटवाने के नाम पर बेरियर कर्मी से गाली-गलौज करते हुए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस आशय की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम प्रेमचंद पाण्डेय पिता ब्रम्हानंद पाण्डेय निवासी कलमीडुग्गू दर्री होना बताया। उसके पास से 7.6 एमएम का मैग्जीन लगा हुआ एक पिस्टल बरामद किया गया, जिसमें कारतूस नहीं थे। प्रेमचंद ने उक्त पिस्टल को लायसेंसी होना बताया। तफ्तीश में पता चला कि इस पिस्टल के लायसेंस की अवधि जून 2017 में समाप्त हो चुकी है और उक्त लायसेंस जम्मू-कश्मीर का है। पुलिस ने प्रार्थी अभय कुमार सिंह की रिपोर्ट पर प्रेमचंद पाण्डेय के विरूद्ध धारा 294, 506 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it