छोटे पर्दे इन अभिनेताओं ने निभाया श्री कृष्ण का किरदार
पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है और टीवी पर प्रसारित हर माइथोलॉजिकल शो भगवान श्री कृष्ण के किरदार के बिना अधूरा है. भगवान कृष्ण हर रूप में पसंद आते हैं. चाहे वो उनका बाल रूप हो या फिर युवा रूप. यही वजह है कि समय-समय पर टीवी पर हम इस किरदार को कई बार देख चुके हैं।

पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है और टीवी पर प्रसारित हर माइथोलॉजिकल शो भगवान श्री कृष्ण के किरदार के बिना अधूरा है. भगवान कृष्ण हर रूप में पसंद आते हैं. चाहे वो उनका बाल रूप हो या फिर युवा रूप. यही वजह है कि समय-समय पर टीवी पर हम इस किरदार को कई बार देख चुके हैं।
सर्वदमन डी बनर्जी ने रामानंद सागर के धारवाहिक 'श्री कृष्ण' में कृष्ण का किरदार निभाया था. उनकी मोहक मुस्कान को भला कौन भूल पाया है. सर्वदमन ने अब इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और वो ऋषिकेश में योग सिखाने का काम करते हैं।
विशाल करवाल टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं. विशाल ने 'द्वारकाधीश' में भगवान कृष्ण का रोल अदा किया था. इसके अलावा 'परमावतार' में भी वो कृष्ण ही बने नजर आए थे.
साल 2013 में स्वस्तिक प्रोडक्शंस की महाभारत में श्री कृष्ण और भगवान विष्णु के किरदार में सौरभ राज जैन नजर आए थे. आज के दौर में कृष्ण के रोल में सौरभ राज जैन एक मशहूर चेहरा हैं. उन्हें इस किरदार से बहुत अच्छी पहचान मिली.
रमानंद सागर के 'श्री कृष्ण' में स्वप्निल जोशी ने युवा कृष्ण का रोल किया था. भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में स्वप्रिल को भी लोगों ने पसंद किया. स्वपनिल छोटे पर्दे पर कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुके हैं.
नीतीश भारद्वाज ने बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. उस समय उनकी उम्र 23 साल थी. इस एक किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. जब 'महाभारत' का प्रसारण होता था उस दौरान नीतीश भारद्वाज की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि वो जहां कहीं भी जाते लोग उनके पैर छूते थे.
24 वर्ष के सुमेध वासुदेव मुदगलकर इस समय स्वस्तिक प्रोडक्शंस के शो "राधा कृष्ण" में श्री कृष्ण का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं. सुमेध का यह किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है.


