Top
Begin typing your search above and press return to search.

वाराणसी में 5,94,039 की थर्मल स्कैनिंग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना वायरस के मद्देनजर 5,94,039 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई, जिनमें 203 पाॅजीटिव मरीजों का पता चला हैं।

वाराणसी में 5,94,039 की थर्मल स्कैनिंग
X

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना वायरस के मद्देनजर 5,94,039 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई, जिनमें 203 पाॅजीटिव मरीजों का पता चला हैं।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर घर-घर एवं अन्य स्वास्थ्य जांच अभियानों के तहत चिकित्सीय दलों द्वारा अब तक कुल 5,94,039 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई है।

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में मोबाईल फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के माध्यम से लोगों को चिकित्सीय सेवाएं उनके क्षेत्र में ही प्रदान की जा रही है। इन क्लीनिकों के बारे में जनसमुदाय तक आवश्यक जानकारी पहुंचाने के लिये वाहनों से समुचित प्रचार-प्रसार किये गए हैं। साउण्ड सिस्टम द्वारा लोगों को जानकारी दी जा रही है।

श्री शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के आठ ब्लाकों में गांव स्तर पर फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। ‘मोबाईल विलेज फ्लू क्लीनिक’ के माध्यम से 179554 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गयी।

उन्होंने बताया कि वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशनों, होटलों, लॉजों, मठों, आश्रमों, शहरी एवं ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों सहित कुल 5,94,039 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है।

श्री शर्मा ने बताया कि सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के मेडिकल कोरोनटाइन में 37 व्यक्ति भर्ती हैं। पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 19 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती है। ईएसआईसी के आइसोलेशन में 30 पाजीटिव मरीज भर्ती हैं। आयुर्वेद महाविद्यालय में छह पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं तथा बीएचयू में आठ मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी सेन्टरों पर सरकारी कोरोनटाइन में 17 व्यक्ति रखे गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में बुधवार तक 203 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला है। बीएचयू लैब से 71 सैम्पल के परिणामों में 13 आये हैं। 123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या-76 है। अब तक 6190 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 5635 सैम्पल के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 555 सैम्पल का परिणाम आने बाकी हैं। प्राप्त परिणामों में 5432 परिणाम निगेटिव एवं 203 परिणाम पाजीटिव हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि फ्लू पीडि़त एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों के लिये अब ईएसआई हास्पिटल पाण्डेयपुर में अलग से आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओपीडी संचालित की जा रही है। जहां चिकित्कीय परामर्श तथा दवायें दी जा रही हैं। प्रातः आठ से अपराह्न चार बजे तक चिकित्सकीय परामर्श पर जांच हेतु नमूने लिये जाते हैं।

जिले के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में भी फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित किये गए हैं। वहां ओपीडी संचालित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा हॉट स्पाट क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा छिड़काव किये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 12 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 26 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे किये गए। अब तक 998 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 2017 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 101 स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it