ईयू के व्यापारिक नेताओं से थेरेसा मे करेंगी मुलाकात
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे यूरोपीय संघ (ईयू) के व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगी

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे यूरोपीय संघ (ईयू) के व्यापारिक नेताओं से मुलाकात करेंगी। यह मुलाकात ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच भविष्य में व्यापार से जुड़ी चिंताओं को लेकर की जाएगी। बीबीसी की रिपोर्ट मुताबिक, ब्रिटिश उद्योग परिसंघ (सीबीआई) और बिजनेसयूरोप समेत कई समूहों के विशेषज्ञ ब्रेक्सिट के बाद यथास्थिति को बनाए रखने वाले संक्रमणकालीन सौदे की आवश्यकता पर जोर देंगे।
सूत्रों के अनुसार, विशेषज्ञ ब्रिटेन सरकार से ब्रिटेन और ईयू के बीच भावी रिश्ते को स्पष्ट करने का आग्रह करेंगे।
ब्रेक्सिट वार्ता का अगला दौर दिसंबर के मध्य में शुरू होना है। बैठक में सीबीआई और संस्थान के निदेशक शामिल होंगे। साथ ही फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्वीडन, पोलैंड, चेक गणराज्य और बेल्जियम के व्यवसाय संगठन भी बैठक में शामिल होंगे।
सीबीआई महानिदेशक कैरोलिन फेयरबायर ने बीबीसी को बताया कि यह एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। उन्होंने कहा, "पूरे यूरोप में व्यापार जगत द्वारा महसूस की जा रही अर्जेसी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।"
I have today set out the date and time of our exit from the European Union - 11pm, 29th March 2019: https://t.co/WyLBPQtKbv pic.twitter.com/ETql1xAhnV
— Theresa May (@theresa_may) November 10, 2017


