थेरेसा मे ने की रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करने की घोषणा
ब्रिटेन ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करने का फ़ैसला किया है

लंदन। ब्रिटेन ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित करने का फ़ैसला किया है। ब्रिटेन के यह फैसला रूसी जासूस को जहर देने के मामले में रूस द्वारा स्पष्टीकरण देने से इंकार करने के बाद किया है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस फैसले की घोषणा की है।
This was not just an act of attempted murder in Salisbury – nor just an act against UK. It is an affront to the prohibition on the use of chemical weapons. pic.twitter.com/iMh3CfvCy8
— Theresa May (@theresa_may) March 14, 2018
शीत युद्ध के बाद पिछले 30 वर्षाें में अब तक का यह सबसे बड़ा राजनायिक निष्कासन है। प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। इन 23 राजनयिकों को ब्रिटेन छोड़ने के लिये एक सप्ताह का समय दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही इस वर्ष जून में होने वाले फीफा फुटबॉल विश्वकप के लिए रूसी विदेश मंत्री द्वारा भेजे निमंत्रण को भी अस्वीकार कर दिया है और कहा है कि रूस में होने वाले फुटबॉल विश्वकप में शाही परिवार हिस्सा नहीं लेगा। प्रधानमंत्री मे ने ब्रिटेन के साथ सहयोग के लिए रूस को आधी रात की समय-सीमा दी थी।


