ब्रिटेन में आतंकवाद पर ध्यान दे थेरेसा मे: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रितानी प्रधानमंत्री थेरेसा मे को ब्रिटेन में आतंकवाद पर ध्यान देने की नसीहत दी है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रितानी प्रधानमंत्री थेरेसा मे को ब्रिटेन में आतंकवाद पर ध्यान देने की नसीहत दी है।
ट्रंप ने मुस्लिम विरोधी वीडियो रीट्वीट करने को लेकर उनकी आलोचना करने के लिए थेरेसा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें ब्रिटेन में आतंकवाद पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मुझ पर ध्यान केंद्रित न करें बल्कि इंग्लैंड में पनप रहे विनाशकारी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद पर ध्यान दें। हम ठीक काम कर रहे हैं।”
.@Theresa_May, don’t focus on me, focus on the destructive Radical Islamic Terrorism that is taking place within the United Kingdom. We are doing just fine!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 30, 2017
गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को ट्विटर पर तीन भड़काऊ वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें ब्रिटेन के धुर दक्षिणपंथी संगठन ‘ब्रिटेन फर्स्ट’ ने ऑनलाइन पोस्ट किया था।
इससे पहले, ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति का इन वीडियो को रीट्वीट करना गलत है। थेरेसा के कार्यालय की ओर से कहा गया कि ब्रिटेन फर्स्ट नफ़रत फैलाने वाली बातें करता है जो झूठी होती हैं और तनाव पैदा करती हैं।
धुर दक्षिणपंथी ब्रिटिश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के पूर्व सदस्यों ने 2011 में ब्रिटेन फ़र्स्ट की स्थापना की थी। यह संगठन सोशल मीडिया पर अक्सर विवादित पोस्ट करता है।


