देउचा पचामी कोयला परियोजना साकार होने पर सौ वर्षों तक बिजली की कमी नहीं : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि देउचा पचामी कोयला परियोजना के साकार हो जाने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा और अगले सौ वर्षों तक बिजली की कोई कमी नहीं होगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि देउचा पचामी कोयला परियोजना के साकार हो जाने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा और अगले सौ वर्षों तक बिजली की कोई कमी नहीं होगी।
सुश्री बनर्जी ने कहा “आज कच्चे माल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस मूल्य वृद्धि का मुकाबला करने के लिए हमने 'सुफल बंगला' स्टोर संस्थापित किया है तथा और अन्य 450 सुफल वैन लायेंगे।”
उन्होंने कहा , “हमारी राज्य सरकार ने बंगाल में सड़कों की स्थिति में बड़े पैमाने पर सुधार किया है। हमने जॉयडेब से केंदुली, पानागढ़ रोड सहित सड़कों के नये खंडों और मल्लारपुर-मालिपारा-बोलपुर रोड का निर्माण करवाया है। इसके अलावा 165 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से कई पुल भी बनाये गये हैँ। राज्य के लोगों के लिए कई सामाजिक कल्याण योजनाएं शुरू की गयी है। राज्य सरकार न केवल खाद्य साथी के तहत मुफ्त राशन वितरित कर रही है, बल्कि हमारी स्वास्थ्य साथी योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा उपचार कीसुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि बीरभूम, बांकुरा, बर्धमान और हुगली जिलों में निचले इलाकों में बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की विशाल परियोजना शुरू की गयी है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपना अनाज राज्य सरकार को बेचें, ताकि उन्हें उनकी उपज की वास्तविक कीमत अनाज मिल सके। उन्होंने कहा “हम किसानों को 10,000 रुपये की पेंशन और 10,000 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि भी दे रहे हैं। यदि किसी किसान की मृत्यु हो जाती है, तो कृषक बंधु के रूप में दो लाख रुपये दिये जायेंगे।


