देश की अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा : सिन्हा
केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि देश की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि देश की क्षेत्रीय अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा और इसे चुनौती देने वालों को कानून का सामना करना पड़ेगा।
श्री सिन्हा ने कहा कि वह वादा करते है परिसीमन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे। हालांकि उन्होंने चुनाव से पहले या बाद में राज्य का दर्जा बहाल किए जाने को लेकर कोई वादा नहीं किया।
इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार के दौरान आज जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश में चुनाव कब होंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है और स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकता है। चुनाव आयोग ही चुनावों की घोषणा करेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। स्थिति नियंत्रण में है।
श्री सिन्हा से पूछा गया कि जब देश में 2026 में परिसीमन होना था, तो जम्मू-कश्मीर में जल्द परिसीमन की क्या आवश्यकता थी। श्री सिन्हा ने कहा, “मैं इस आशंका को खारिज करता हूं कि जम्मू-कश्मीर में हिंदू मुख्यमंत्री बनाने के लिए जम्मू में सीटों को बढ़ाकर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए परिसीमन प्रक्रिया की जा रही है।”


