नयी श्रम संहिता से ईएसआई अौर ईपीएफ योजनाओं में नकारात्मक बदलाव नहीं होंगे: शाह
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि नयी श्रम संहिताओं से श्रमिकों के लिये कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसअाई) और कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ)जैसी कल्याणकारी योजनाओं को किसी भी कीमत

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि नयी श्रम संहिताओं से श्रमिकों के लिये कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसअाई) और कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ)जैसी कल्याणकारी योजनाओं को किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं हाेने दिया जाएगा।
भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने आज यहां बताया कि भाजपा अध्यक्ष ने यह आश्वासन मजदूर संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान दिया। श्री शाह ने बैठक के दौरान कहा कि सामाजिक सुरक्षा पर नयी श्रम संहिता 2018 ईएसआई अौर ईपीएफ योजनाओं में नकारात्मक बदलाव नहीं करने दिया जाएगा। श्री शाह से मुलाकात करने वाले पदाधिकारियों में बीएमएस के अध्यक्ष साजी नारायण, संगठन सचिव बी. सुरेंद्र भी शामिल थे।
बैठक दौरान बीएमएस के नेताओं ने नयी श्रम संहिता में कुछ प्रावधान ऐसे हैं जिनसे ईएसआई और ईपीएफ योजनाओं पर संकट आ सकता है। इन योजनाओं को नयी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल किया जा रहा है।
चर्चा के दौरान श्री शाह ने कहा कि मजदूरों से संबंधित मामलों के निपटारे की त्रिपक्षीय प्रणाली काे मजबूत किया जाएगा। इसके लिए एक मंत्री समूह का गठन किया जाएगा। बीएमएस ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुुरक्षा के दायरे में लाने का स्वागत किया। इससे तकरीबन 43 करोड़ मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लगभग 14 लाभ मिलने लगे हैं। इससे असंगठित क्षेत्र करोड़ों श्रमिक सामाजिक सुरक्षा के दायरे से बाहर हो सकते हैैं।


