चंडीगढ़ में अगले दो दिन में कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने के आसार
मानसून सक्रिय होने पर पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कुछ स्थानों पिछले 24 घंटों में वर्षा हुई तथा अगले दो दिन में कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने के आसार हैं

चंडीगढ़। मानसून सक्रिय होने पर पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कुछ स्थानों पिछले 24 घंटों में वर्षा हुई तथा अगले दो दिन में कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में आज और कल कई स्थानों पर अच्छी बारिश हाेने तथा कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है ।चंंडीगढ़ तथा इसके आसपास कल से रूक रूककर वर्षा हो रही है । शहर में 16 मिमी वर्षा हुई ।अंबाला पांच मिमी ,करनाल सात मिमी ,सिरसा 14 मिमी ,पटियाला एक मिमी ,पठानकोट सर्वाधिक 66 मिमी तक वर्षा हुई ।
पंजाब में कल तक वर्षा नहीं हुई लेकिन अब वर्षा के आसार बने हैं ।आदमपुर दो मिमी ,हलवारा 38 मिमी ,दिल्ली दो मिमी ,जम्मू 88 मिमी ,हिमाचल में धर्मशाला 71 मिमी , मंडी 16 मिमी , शिमला 23 मिमी ,सुंदरनगर 44 मिमी ,कांगडा 34 मिमी ,उना 58 मिमी ,नाहन 21 मिमी सहित अनेक स्थानों पर वर्षा हुई ।


