अखिलेश ने साइकिल पर जल्द फैसला करने का आग्रह किया
समाजवादी पार्टी(सपा) के अखिलेश गुट ने चुनाव आयोग से मिलकर चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ और पार्टी के नाम के बारे में जल्दी से जल्दी फैसला करने का आग्रह किया।

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी(सपा) के अखिलेश गुट ने चुनाव आयोग से मिलकर चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ और पार्टी के नाम के बारे में जल्दी से जल्दी फैसला करने का आ्रग्रह किया जबकि मुलायम गुट ने आयोग से दूसरी मुलाकात में भी इन पर अपना हक जताया और दावे के समर्थन में हलफनामा पेश किया ।
अखिलेश गुट के नेताओं ने तो आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा जबकि मुलायम गुट के नेता इस मुलाकात के बाद चुपचाप चले गए । इस बीच मुलायम सिंह यादव ने राज्यसभा के सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी को पत्र लिखकर राम गोपाल यादव को सदन में सपा के नेता के पद से हटाने का अनुरोध किया है ।
उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है । पार्टी के दोनों गुटों ने चुनाव आयोग से अलग-अलग मुलाकात कर यह दावा किया कि वे ही असली समाजवादी पार्टी हैं और वे ही चुनाव चिह्न के हकदार हैं ।
पहले मुलायम गुट ने चुनाव आयोग से दोपहर पौेने एक बजे मुलाकात कर हलफनामा दिया । इसके करीब डेढ़ घंटे बाद अखिलेश गुट ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की और इस विवाद का जल्दी निपटारा करने का अनुरोध किया ।
मुलायम गुट चुनाव अायोग से मिलने के बाद बिना मीडिया से मिले चुपचाप खिसक गया । लेकिन आयोग से मुलाकात के बाद अखिलेश गुट के नेता रामगाेपाल यादव ने संवाददाताओं को बताया कि आयोग से पार्टी के चुनाव चिह्न एवं नाम पर विवाद को जल्दी से जल्दी से समाप्त करने का आग्रह किया गया है ।
उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो जाएगी । इसलिए चुनाव आयोग से आग्रह किया गया है कि इस विवाद पर जल्दी से जल्दी से फैसला किया जाना चाहिए ।


