असम में बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ
असम में बाढ़ की स्थिति में काेई सुधार नहीं हुआ है और पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और लोगों की मौत हो गई । बाढ़ के कारण पूर्वाेत्तर राज्यों का देश के बांकी हिस्सों से रेल संपर्क टूटा हुआ है
गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति में काेई सुधार नहीं हुआ है और पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और लोगों की मौत हो गई । बाढ़ के कारण पूर्वाेत्तर राज्यों का देश के बांकी हिस्सों से रेल संपर्क टूटा हुआ है।
इस बीच राज्य में बाढ़ की ताजा स्थिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल आज दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोनोवाल मोदी से बाढ़ से हुए नुकसान का ब्यौरा देंगे तथा बाढ के स्थाई रूप से निदान के प्रयास और सहायता का अनुरोध करेंगें।
आधिकारिक बाढ़ बुलेटिन के मुताबिक कल से 11 और मौतों के साथ ही पिछले छह दिनों में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 39 पहुंच चुकी है। बाढ़ से राज्य के 24 जिलों की 33.45 लाख आबादी प्रभावित है।
ब्रह्मपुत्र समेत छह नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। करीब डेढ़ लाख लोगों को 300 से अधिक राहत शिविरों में ठहराया गया है। दूसरी तरफ बाढ़ के कारण माल्दा और कटिहार स्टेशनों के आगे पूर्वी तथा पूर्वाेत्तर इलाकों की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को 20 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
स्थिति में आज सुधार के बावजूद देश के बांकी हिस्सों से पूर्वात्तर को जोड़ने वाले बिहार और पश्चिम बंगाल में बाढ़ के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहा। पूर्वाेत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने यहां बताया कि अधिकांश क्षतिग्रस्त स्थानों पर पहुंचने की सुविधा नहीं होने के कारण यातायात बहाली का काम प्रभावित हो रहा है।
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आज बाढ़ प्रभावित मोरीगांव जिले का दौरा किया तथा प्रभावित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने हरिसाबोरी गांव स्थित मोदोनाबाेरी राहत शिविर में लोगों के बीच कुछ समय भी बिताया।


