ओबरा में विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल, युवाओं ने किया संगोष्ठी का आयोजन
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओबरा क्षेत्र के युवाओं में राजनीतिक जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में दाऊदनगर के एक स्थानीय होटल में स्वच्छ राजनीति और योग्य नेतृत्व विषय पर एक युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे

बिहार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओबरा क्षेत्र के युवाओं में राजनीतिक जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में दाऊदनगर के एक स्थानीय होटल में स्वच्छ राजनीति और योग्य नेतृत्व विषय पर एक युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे।
युवाओं का स्पष्ट मत था कि इस बार चुनाव में एक ऐसे उम्मीदवार को चुना जाना चाहिए जो स्थानीय हो, क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हो और जिसकी छवि ईमानदार व निष्पक्ष और बेदाग हो। युवाओं ने यह भी कहा कि बाहरी और भ्रष्ट उम्मीदवारों को इस बार जनता नकार देगी।
संगोष्ठी में कई वक्ताओं ने कहा कि ओबरा जैसे क्षेत्र को सही दिशा देने के लिए एक जनसरोकार से जुड़ा, साफ-सुथरी छवि वाला जनप्रतिनिधि बेहद आवश्यक है। युवाओं ने यह भी निर्णय लिया कि वे जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सही उम्मीदवार के चयन के लिए प्रेरित करेंगे। सबने एक स्वर में कहा ओबरा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अजय कुशवाहा सबसे साफ छवि के और योग्य उम्मीदवार हैं।
इस अवसर पर अभिषेक मौर्य, हर्ष सिसोदिया, विपिन वर्मा, राकेश कुशवाहा,रोहित शर्मा, अभिषेक गुप्ता,विवेक पटेल,शुभम गुप्ता, अंकित पटेल,मोनू सिंह,आयुष सोनी,रवि कुशवाहा, अमरेश, विपुल श्रीवास्तव , कुणाल आदि उपस्थित थे।


