दमोह में हुई घटना की होनी चाहिए उच्च स्तरीय जांच : कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दमोह जिले के देवरान गांव में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना को दुखद बताते हुए आज कहा कि इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दमोह जिले के देवरान गांव में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना को दुखद बताते हुए आज कहा कि इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले के देवरान में आज सुबह हुई गोलीबारी में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या और दो लोगों के घायल होने की घटना बेहद दुखद है। वे सरकार से इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। जांच के पश्चात इस घटना के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। सरकार पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करे और पीड़ित परिवार के बाक़ी सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने इस घटना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को मौक़े पर जाकर सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराने, पीड़ित परिवार से मिलने और घटना की पूरी रिपोर्ट मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी को देने के निर्देश दिये है।


