Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारत में जीडीपी के आकलन में अभी कुछ समस्या है : गीता गोपीनाथ

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने भी भारत की आर्थिक विकास दर पर संदेह जाहिर किया है

भारत में जीडीपी के आकलन में अभी कुछ समस्या है : गीता गोपीनाथ
X

मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने भी भारत की आर्थिक विकास दर पर संदेह जाहिर किया है। गोपीनाथ ने कहा कि भारत में जीडीपी आकलन की विधि में अभी भी कुछ समस्या है।

गोपीनाथ से पहले भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और 108 अर्थशास्त्रियों ने भारत की आर्थिक विकास दर पर संदेह जताया है।

इससे सरकार को झटका लग सकता है क्योंकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के वरिष्ठ अधिकारी लगातार दलीलें देते रहे हैं कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों को विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे वैश्विक संगठनों ने स्वीकार किया है।

गोपीनाथ ने सीएनबीसी को बताया, "हम नए आंकड़ों पर गहनता से नजर बनाए हुए हैं। हम भारत में अपने सहकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं, जिसके आधार पर हम निर्णय लेंगे।"

उन्होंने हालांकि आधार वर्ष समेत 2015 में जीडीपी आकलन में किए गए बदलाव का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने वास्तविक जीडीपी के आकलन में उपयोग किए जोन वाले अपस्फीतिकारक (डीफ्लैक्टर) पर चिंता जाहिर की है।

गोपीनाथ ने कहा, "भारत के राष्ट्रीय आय खातों के आंकड़ों के आधुनिकीकरण के हिस्से के रूप में 2015 में किए गए संशोधन आवश्यक थे, इसलिए उसका निश्चित रूप से स्वागत है। लेकिन फिर भी कुल समस्याएं हैं जिनका समाधान होना चाहिए। वास्तविक जीडीपी के आकलन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अपस्फीतिकारक को लेकर हमने पहले भी चिंता जाहिर की थी।"

कई विशेषज्ञों ने बेरोजगारी और विकास दर के आंकड़ों पर संदेह जाहिर किया है। उनका आरोप है कि सरकार असुविधाजनक आंकड़ों को दबा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it