निर्यात पर नोटबंदी का कोई असर नहीं: निर्मला
सरकार ने आज साफ किया कि देश के निर्यात पर नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा है
नयी दिल्ली। सरकार ने आज साफ किया कि देश के निर्यात पर नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में प्रश्नकाल में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के एक सवाल का जवाब देते हुए यह कहा।
खड़गे ने जानना चाहा था कि दिनों दिन गिर रहे निर्यात पर क्या नोटबंदी का भी कोई असर पड़ा है। इस पर सीतारमण ने कहा कि निर्यात पर नोटबंदी का कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा है।
निर्यात के 13-14 महीनों के आंकड़ों से पता चलता है कि छोटे एवं मझोले उद्यमों के निर्यात पर नोटबंदी के दौरान कोई बड़ी गिरावट देखने में नहीं आयी है। हालांकि उन्होंने वस्तुओं निर्यात में गिरावट की बात स्वीकार की और कहा कि वैश्विक मंदी के कारण मांग में कमी आने से निर्यात में गिरावट है और यह स्थिति चीन समेत अनेक देशों में भी है। लेकिन सेवा निर्यात के माध्यम से देश का व्यापार संतुलन पूरी तरह से कायम है।
दालों के निर्यात से जुड़ा एक पूरक सवाल पूछे जाने पर श्रीमती सीतारमण ने बताया कि देश में किसानों को दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिये बोनस एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की ऊंची दर आदि कई प्रकार से प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं जिससे उत्पादन बढ़े और आयात कम हो। हालांकि फिर भी दालों का आयात इसलिये किया जा रहा है ताकि देश में बफर स्टॉक बना रहे जिससे दालों की कमी होने से बाज़ार में आपूर्ति बरकरार रहे और दाम नियंत्रित रहें।


