Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑपरेशन सिंदूर' पर संकल्प पत्र में इसका जिक्र तक नहीं, यह सेना का अपमान : अग्निमित्रा पॉल

पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लाए जा रहे संकल्प पत्र पर सवाल उठाया है

ऑपरेशन सिंदूर पर संकल्प पत्र में इसका जिक्र तक नहीं, यह सेना का अपमान : अग्निमित्रा पॉल
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लाए जा रहे संकल्प पत्र पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में ऑपरेशन सिंदूर नाम ही नहीं है। यह सेना का अपमान है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर संकल्प पत्र आ रहा है, उसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र नहीं है। इस पर भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर नाम न देकर ममता बनर्जी ने भारत की सेना का अपमान किया है। नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते ममता बनर्जी अब देश का विरोध करने लगी हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' पहले रखना चाहिए था। मंगलवार को लाए जा रहे संकल्प पत्र पर हम बोलेंगे। ममता बनर्जी एक तरफ अभिषेक बनर्जी को ऑल पार्टी डेलीगेशन में भेज रही हैं। वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर सेना और प्रधानमंत्री का अपमान कर रही हैं।"

ममता सरकार द्वारा लाए जा रहे संकल्प पत्र में सेना की उपलब्धि का जिक्र है। लेकिन, 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र नहीं है। भाजपा इसका विरोध कर रही है।

चिनाब ब्रिज के शिलान्यास के समय मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, ममता बनर्जी उपस्थित थीं। तब, वह रेल मंत्री थीं। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि अगर चिनाब ब्रिज के निर्माण में भाजपा का क्रेडिट है तो ममता बनर्जी का भी क्रेडिट है। इस पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि, ममता बनर्जी अच्छा कॉमेडी करती हैं। कार्यक्रम में किसे बुलाना है और नहीं बुलाना है, यह हम उनसे नहीं सीखेंगे।

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में 370 हटाना, 3 तलाक को हटाना, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े निर्णय लिए हैं। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्होंने दुनिया में भारत की शक्ति को भी प्रदर्शित किया है। किसानों, युवाओं और महिलाओं को सशक्त करने का भी काम किया है।"

आरसीबी की आईपीएल जीत के बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के दौरान हुई 11 लोगों की मौत के लिए भाजपा नेत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी को इस्तीफा देना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीपुरद्वार के जिस ग्राउंड में जनसभा की थी उसकी हालत ठीक नहीं है। वहां की विधायक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस विषय में पत्र देने वाली हैं। इस विषय पर अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "प्रधानमंत्री जब भी यहां सभा करते हैं तो सभा स्थल के आस-पास जानबूझकर राज्य सरकार गंदगी फैलाती है। जब टीएमसी की सभा होती है तो ग्रीन ट्रिब्यूनल याद नहीं आता है। टीएमसी के पास दो आंखें हैं, एक अपने लिए और एक दूसरे के लिए।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it