Top
Begin typing your search above and press return to search.

कर्नाटक में किसी दल को बहुमत नहीं, एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा

कर्नाटक में 15वीं विधानसभा के लिए 222 सीटों पर हुए मतदान के बाद आए एक्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत नहीं ।

कर्नाटक में किसी दल को बहुमत नहीं, एक्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा
X

बेंगलुरु। कर्नाटक में 15वीं विधानसभा के लिए 222 सीटों पर हुए मतदान के बाद आए एक्जिट पोल में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिल रहा है हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सीटें पिछले चुनाव के मुकाबले दोगुना से भी अधिक हो सकती है और कांग्रेस को नुकसान बताया जा रहा है। इंडिया टीवी-वीएमआर, इंडिया टुडे-एक्सिस, टाइम्स नाउ-वीएमआर के एक्जिट पोल में जहां कांग्रेस को बढ़त लेते हुए दिखाया जा रहा है। वहीं एबीपी- सीवोटर, रिपब्लिक-जन की बात, न्यूज नेशन व न्यूज एक्स-सीएनएक्स के एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त बताई गई है। इंडिया टुडे एक्सिस ने जहां कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावना बताई है वहीं एबीपी-सीवोटर व टाइम्स नाऊ ने भाजपा को बहुमत मिलने की संभावना जताई है। एक्जिट पोलों के परिणामों के इस विरोधाभास ने अब 15 मई को मतगणना पर सभी की नजरें है।

एक्जिट पोल के नतीजे

न्यूज चैनल कांग्रेस भाजपा जदएस अन्य

इंडिया टीवी 97 87 35 3

इंडिया टुडे 106-118 80-93 22-30 1-4

टाइम्स नाउ 90-103 80-93 31-39 2-4

एबीपी 82-94 101-113 18-31 1-8

रिपब्लिक 73-82 95-114 32-43 2-3

न्यूज नेशन 71-75 105-109 36-40 3-5

न्यूज एक्स 72-78 102-110 35-39 3-5

टाइम्स नाऊ 73 120 26 3

कर्नाटक में 70 प्रतिशत मतदान

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा की 224 में से 222 सीटों के चुनाव के लिए आज 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान समाप्त होने के साथ ही विभिन्न दलों के 2622 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो गयी। कर्नाटक की जयनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के निधन और राजराजेश्वरी नगर में मतदाताओं को बड़े पैमाने पर प्रलोभन देने के आरोप के बाद वहां मतदान 28 मई को होगा।

राज्य में वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में 71.45, वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 67.8 प्रतिशत और 2008 के विधानसभा चुनाव में 64.68 प्रतिशत वोट पड़े थे। आज हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत अभी तक के चुनावों के प्रतिशत से ज्यादा रहने की उम्मीद है।

सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य की 220, भाजपा 222, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) 199 और गठबंधन की साझेदार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 18, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) दो, स्वराज इंडिया पार्टी 11, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) तीनों पार्टियां ही सरकार बनाने का दावा कर रही हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it