सरकार गिराने की पार्टी की कोई मंशा नहीं: दहल प्रचंड
पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आज साफ किया कि सरकार गिराने की उनकी पार्टी की कोई मंशा नहीं है।
काठमांडू। नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन के साझीदार सीपीएन (माओवादी केंद्र) के प्रमुख तथा पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आज साफ किया कि सरकार गिराने की उनकी पार्टी की कोई मंशा नहीं है।
पूर्व प्रधानमंत्री ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक में आज सुबह कहा,“ सीपीएन-यूएमएल के साथ हमारा गठबंधन आने वाले चुनावों के लिए है तथा देश में एक कम्युनिस्ट केंद्र बनाने की रणनीति है। इससे सरकार प्रभावित नहीं होगी। हम भविष्य में होने वाले चुनावों को उलझाना नहीं चाहते।
” दहल ने हालांकि कहा कि अगर प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा उनकी पार्टी को गठबंधन से अलग होने के लिए कहेंगे तो वह इसके लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि यूएमएल तथा नया शक्ति के सीपीएन के साथ विलय को लेकर सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गयी है। नेताओं के बीच इसके लिए वैचारिक सामंजस्य को लेकर चर्चा की जाएगी।


