सत्तारूढ़ महागठबंधन में किसी तरह का कोई संकट नहीं : तारिक
बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि प्रदेश में सत्तारुढ़ महागठबंधन में किसी तरह का कोई संकट नहीं है और गठबंधन में खींचा-तानी बनी रहती है
पटना। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने आज कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन में किसी तरह का कोई संकट नहीं है और गठबंधन में खींचा-तानी बनी रहती है।
अनवर ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) , जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और कांग्रेस में से यदि कोई पार्टी अलग होती है तो उसके लिए यह आत्मघाती कदम साबित होगा।
हालांकि उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई संकट नहीं है । राकांपा सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल शिवसेना भी केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान देता है लेकिन बावजूद इसके वह गठबंधन में बना हुआ है । गठबंधन में खीचा-तानी होना कोई बड़ी बात नहीं है , यह चलता रहता है ।


