हिमस्खलन की चपेट में आये लापता सैनिकों का अब तक कोई सुराग नहीं
कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में गश्त के दौरान फिसल कर हिमपात और हिम स्खलन की चपेट में आये सेना के पांच जवानों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में बागटू के समीप और कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में गश्त के दौरान फिसल कर हिमपात और हिमस्खलन की चपेट में आये सेना के पांच जवानों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। मौसम में सुधार के बाद सेना ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि सुरक्षाबलों की कई टुकड़ियां लापता जवानों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। जवानों के लापता होने के पांच दिन बाद अब कई फुट बर्फ के नीचे दबे होने से कारण उनके बचे होने की बेहद कम उम्मीदेें बची हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर में बागटू के समीप सेना की मानी चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आने से वहां तैनात सेना के तीन जवान लापता हो गए थे। इस घटना के तुरंत बाद हिमपात जारी रहने बावजूद लापता जवानों की खोजबीन के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में गश्त कर रहे दो जवान पहाड़ से फिसल गए थे। इसके घटना के बाद से लापता हुए इन जवानों का भी अभी तक पता नहीं लग सका है।


