Top
Begin typing your search above and press return to search.

दीपावली को लेकर बाजार में रौनक

अंधकार पर प्रकाश के विजयोत्सव दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।

दीपावली को लेकर बाजार में रौनक
X

पटना । अंधकार पर प्रकाश के विजयोत्सव दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।

दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जिसे पूरी पवित्रता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। दीपावली दीपों का त्यौहार है। इस दिन रोशनी का विशेष महत्व होता है।दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है।

शहर के बाजार सज चुके हैं। मिट्टी के दीये से लेकर झिलमिलाती रोशनी, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों की खरीददारी लोग कर रहे हैं। सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में है। युवा और छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग जमकर खरीददारी करने में जुटे हुए हैं।

बाजार में दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को काफी चमक-धमक से सजाया हुआ है। महिलाएं पूजा सामग्री और दीपक खरीदती नजर आ रही हैं। त्योहार होने के कारण चौराहे पर सड़कों के दोनों ओर दुकानदारों ने अस्थाई रूप से दीया, मूर्ति एवं अन्य सामग्री की दुकानें लगा ली है। अस्थाई दुकानदारों ने भी दुकानों को सही ढ़ंग से सजाया है।

राजधानी के इलेक्ट्रिक बाजार के रूप में जाना जाने वाला चांदनी मार्केट ग्राहकों से गुलजार है। चांदनी मार्केट में लोगों की भारी भीड़देखने को मिल रही है। लोग अपने घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी एलईडी लाइट खरीदते हुए देखे जा रहे हैं. बाजार में चाइनीज लाइट के साथ-साथ मेड इन इंडिया एलईडी लाइट्स भी उपलब्ध हैं। इन लाइटों में भी लोगों की दिलचस्पी देखने को मिल रही है।

लोग आकर्षक दीयों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। इन दीयों को कई डिजाइनों में बनाया गया है। मंहगाई होने के बाद भी लोग इसे खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। दीये काफी आकर्षक डिजाइनों में बने होने के कारण ये दीये लोगों को पसंद आ जाते हैं। इनको कोई भी कीमत में खरीद लेते हैं। घरों-दुकानों की साफ-सफाई के बाद धनतेरस से ही लोग दीपोत्सव के उमंग और उत्साह से भर गए। मिट्टी दीपों की तरह बने चाइनीज बल्बों की श्रृंखलाएं भी अलग छटा बिखेर रही है। पटना की इमारतों और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रोशनी से जगमग हैं। यह सजावट छठ महापर्व तक रहेगी।मूर्ति, सजावट और पूजा के सामान खरीदने के लिये भी लोग उमड़ पड़े हैं। लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिठाई, फल एवं पूजन सामग्री की जमकर खरीददारी कर रहे हैं।

दीपावली को लेकर राजधानी पटना में फूलों के बाजार में रौनक आ गयी है।दीपावली में घर को साफ करके सजाने की परंपरा है। सजावट की इस प्रक्रिया में फूलों की अहम भूमिका होती है। दीपावली में मां लक्ष्मी के पूजन में विशेष तौर पर गेंदे के फूल और कमल के फूल का बड़ा महत्व है। दीवाली पूजन के लिए सभी घरों और दुकानों में तैयारी चल रही है। शहर के स्टेशन रोड, आर ब्लॉक और बोरिंग रोड समेत तमाम इलाकों में फूल बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही। घरों की सजावट और पूजा के लिए गेंदे के फूलों की ओर लोगों की ज्यादा ख़रीददारी देखी जा रही है। उसके साथ-साथ कमल, गुलाब, पीले फूल और कई अलग-अलग फूलों की भी मांग बाजारों में देखने को मिल रही है।

भारत के हर धार्मिक त्योहार की तरह इस त्योहार के पीछे भी पौराणिक कथा है लेकिन तमाम कथाओं और रीति रिवाजों के बावजूद दीपावली ही एक ऐसा पर्व है जिसे साल का सबसे बड़ा पर्व कहा जा सकता है। कार्तिक अमावस्या की काली रात को दीयों से उजाले में बदलने की यह परंपरा बहुत पुरानी है।मान्यता है कि इसी दिन भगवान राम चौदह वर्ष का वनवास काटकर तथा रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे। तब अयोध्यावासियों ने राम के राज्यारोहण पर दीपमालाएं जलाकर महोत्सव मनाया था। उसी परंपरा को आज भी हम मानते हैं और दीपावली पर दीये जलाकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम को याद करते हैं। कलयुग में सांसारिक वस्तुओं और धन का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस युग में लक्ष्मी जी ही ऐसी देवी हैं जो अपने भक्तों को संसारिक वस्तुओं से परिपूर्ण करती हैं और धन देती हैं। मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय कार्तिक अमावस्या को ही लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं, इसलिए इसी दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है।

दीपावली के दिन लक्ष्मी, गणेश की पूजा करने का विधान है। इसके साथ भगवान राम और सीताजी को भी पूजा जाता है। इस दिन गणेश जी की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि उनके पूजन के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है। दीपावली धार्मिक कारणों से ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी एक अहम पर्व है। ज्यादातर लोग इस दिन घर की पूरी सफाई और रंगाई करते हैं, जिससे जहां पूरे साल सफाई नहीं होती वहां भी सफाई हो जाती है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it