Top
Begin typing your search above and press return to search.

कुशीनगर में ट्रिपल इंजन सरकार की बहुत दरकार : बृजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कुशीनगर में कहा कि नगर में ट्रिपल इंजन के सरकार की बहुत आवश्यकता है

कुशीनगर में ट्रिपल इंजन सरकार की बहुत दरकार : बृजेश पाठक
X

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कुशीनगर में कहा कि नगर में ट्रिपल इंजन के सरकार की बहुत आवश्यकता है। नगरों के विकास के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। केंद्र और प्रदेश की सभी योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।

यहां कसया नगर के बस स्टेशन के बगल में स्थित बेनेट क्लब के परिसर में नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने केंद्र व प्रदेश सरकारी की संचालित योजनाओं को गिनाया। प्रदेश में सुशासन बताते हुए नगरपालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि सरकार कुशीनगर के विकास को लेकर गंभीर है। जिस प्रकार सांसद व विधायक बनने के बाद सभी संसाधन जनता की सुविधा के लिए खर्च करते हैं,उसी तरह नगर पालिका भी करेंगी। लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज देकर मुख्यमंत्री ने चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया है। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में अपना मेडिकल कॉलेज होगा।

श्री पाठक ने कहा “ गरीबों के इलाज के लिए हमारी सरकार आयुष्मान कार्ड बनाकर हर गरीब व्यक्ति को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा रही है। यूपीए की सरकार भ्रष्टाचार की दलदल में पहुंची तो उनके ही कई मंत्री जेल की हवा खाए। घोटालों का अंबार लग गया था। हमारी सरकार में आम जनता व गरीब लोगों को हर सुख सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्य किया जा रहा है।”

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गरीबों को ध्यान में रखकर पक्का मकान दिया गया है। आज गरीब भी पक्के मकान में सोता है। कभी भी किसी माता बहन का पेट खराब हो जाता था तो काफी परेशान हो जाती थींए लेकिन अब हर घर एवं हर जगह शौचालय बनवाकर यह समस्या खत्म कर दी गई।

सभी माताओं.बहनो को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर व कनेक्शन दिया गया। गरीबों को मुफ्त में राशन देकर सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों को भूखमरी का शिकार नहीं होने दिया। राशन पाकर गरीब खुश हैं। किसान सम्मान निधि पाकर किसान खुश हैं। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को शुद्ध पेयजल मिलने वाला है। प्रत्येक चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा रहा करता था। आज वह मुद्दा खत्म हो गया।

उन्होंने कहा “ राम मंदिर को लेकर हम कहते थे ‘ जब हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे’ लेकिन विपक्षी कहते थे ‘डेट बताइये’ आज उनको जवाब मिल गया। राममंदिर को लेकर पूरी तैयारियां है। मंदिर 2024 में दर्शन के लिए खुल जाएगा। रामलला का दर्शन पूरी दुनिया करेगी। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 का मुद्दा भी खत्म कर दिया। विपक्षी कहा करते थे कि खून की नदियां बहेंगी लेकिन एक मच्छर तक का भी खून नहीं बहा। आज कोई भी गुंडा.मवाली बाहर नहीं है। वह या तो जेल में है या ऊपर चला गया। बहन बेटियों को पढ़ने आते जाते समय शोहदे छेड़ते थे। आज लगभग 25000 मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया। बहन बेटियां अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रदेश में कभी बिजली का दिन में रात में शिफ्ट हुआ करता था लेकिन आज शहरों में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली मिल रही है।

इस दौरान सांसद विजय कुमार दुबे, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, पडरौना नगर पालिका के उम्मीद वार विनय जायसवाल सहित भाजपा के सभी प्रत्याशीए पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it