खेत में डोला बांधने को लेकर विवाद, कई घायल
मुरादनगर के सुलतानपुर में रविवार को खेत की मेड़ (डोला) काटने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने के साथ गोलियां भी तड़तड़ाई

गाजियाबाद। मुरादनगर के सुलतानपुर में रविवार को खेत की मेड़ (डोला) काटने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने के साथ गोलियां भी तड़तड़ाई। देखते ही देखते मेड़ काटने का विवाद ने खूनी रूप ले लिया।
इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से कुल छह लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से एक युवकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर में शीशपाल व रमेश परिवार सहित रहते हैं। रविवार की सुबह-सवेरे शीशपाल और रमेश अपने खेतों पर काम कर रहे थे।
इसी दौरान रमेश के खेत का डोला शीशपाल ने काट दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें शीशपाल के भाई बॉबी और रोबिन तथा रमेश के भाई अमित व सुमित गंभीर घायल हो गए। इस मारपीट की घटना में सभी के चोट आई हैं। रमेश के भाई अमित की हालत चिंताजनक होने से उसे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, अन्य पांच घायल आईटीएस सूर्या अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि सुबह सूचना मिली दो पक्षों में सुल्तानपुर में जमकर गोलीबारी हुई है। मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल में भर्ती सभी घायलों से पूछताछ की जा रही है।


