भाजपा के कथनी और करनी में है अंतर : अखिलेश यादव
सपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा की कथनी और करनी में अन्तर का आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी,बंगाल और बिहार की जनता उन्हें सटीक जवाब देगी
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथनी और करनी में अन्तर का आरोप लगाते हुए आज कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी,बंगाल और बिहार की जनता उन्हें सटीक जवाब देगी।
श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा कहती कुछ और है और करती कुछ और है।
जनता अब इन्हें समझ गयी है। धीरे धीरे इन्हे सबक सिखायेगी।
आगामी 27 अगस्त को पटना में आयोजित विपक्षी दलों की रैली में श्री यादव ने शामिल होने की पहले ही घोषणा कर रखी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘डिजिटल सीएम ’बताते हुए चुनौती दी कि श्री योगी बतायें कि सौ सालों में कब थानों में जन्माष्टमी नहीं मनाई गयी।
उनका कहना था कि श्री योगी का यह कहना गलत है कि अखिलेश यादव सरकार में थानों में जन्माष्टमी मनाने की परम्परा बंद कर दी गयी थी।
उन्होंने एलान किया कि सूबे में सपा की सरकार बनने पर हर थानों को त्यौहार मनाने के लिए पांच लाख रुपये दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी उनका प्रिय त्यौहार है। उनकी पत्नी ने जन्माष्टमी का व्रत रखा था।
बच्चों ने झांकियां सजाई थी और ‘डिजिटल मुख्यमंत्री ’ कहते हैं कि सपा सरकार में थानों में जन्माष्टमी बंद हो गयी थी।


