Begin typing your search above and press return to search.
यूपी में डॉक्टरों की काफी कमी है : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि प्रदेश में डॉक्टरों की काफी कमी है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि प्रदेश में डॉक्टरों की काफी कमी है। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को प्रदेश सरकार के साथ मिलकर रणनीति बनाकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की 70 प्रतिशत सेवाएं निजी क्षेत्र पर निर्भर हैं। निजी क्षेत्र के लोगों को भी चैरिटी के माध्यम से जनता की सेवा करनी चाहिए।
योगी ने रविवार देर शाम गोरखपुर में आईएमए द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा था कि राज्य सरकार एवं आईएमए समन्वय बनाए, तो आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का दायित्व है कि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए। इसके लिए आईएमए सहित अन्य संस्थाओं व समाज के अन्य लोगों को भी जुड़ना होगा।
Next Story


