कश्मीर में वसंत ऋतु के जल्द आगमन के मिल रहे संकेत
हर गुजरते दिन के साथ कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में दिन गर्म होते जा रहे हैं

श्रीनगर। हर गुजरते दिन के साथ कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में दिन गर्म होते जा रहे हैं। गुरुवार का दिन भी इस केंद्र शासित प्रदेश में मौसम के लिहाज से खासा आरामदायक रहा।
साथ ही कश्मीर में पेड़ों पर खिली नई कलियों ने वसंत ऋतु के जल्द आगमन के संकेत भी दे दिए। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "श्रीनगर में कल अधिकतम सामान्य तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए था, लेकिन यह 17.1 था। घाटी में दिनों के गर्म होने के साथ-साथ ही वसंत की शुरुआत के संकेत भी दिखने लगे हैं।"
इस दौरान श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री, पहलगाम में माइनस 4.3 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 2.5 डिग्री रहा। वहीं लद्दाख के लेह में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 10.6 डिग्री, कारगिल में माइनस 11.8 और द्रास में माइनस 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री, कटरा में 10.8, बटोटे में 5.0, बनिहाल में 0.6 और भद्रवाह में 2.2 डिग्री दर्ज हुआ।


