देश में पर्याप्त हथियार और रक्षा तैयारियां पूरी हैं: जेटली
रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में कहा कि देश में पर्याप्त हथियार और गोलाबारूद है और रक्षा तैयारियां पूरी हैं
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में कहा कि देश में पर्याप्त हथियार और गोलाबारूद है और रक्षा तैयारियां पूरी हैं। जेटली ने सदन में प्रश्नकाल में कहा कि हथियार और गोलाबारूद समेत रक्षा उपकरणों की क्षमता में वृद्धि एक सतत प्रक्रिया है।
देश में पर्याप्त हथियार मौजूद हैं और रक्षा तैयारियां पूरी हैं । इसे लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी आयुध कारखाना बंद नहीं किया जाएगा और उनके कर्मचारियों की छंटनी भी नहीं की जाएगी ।
जेटली ने कहा कि हथियारों के निर्माण में आत्मनिर्भरता बढायी जा रही है । रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने बताया कि रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए पिछले तीन वर्षों में भारतीय कंपनियों से 1.07 लाख करोड रूपये के 99 ठेकों तथा विदेशी कंपनियों के साथ 123142. 30 करोड रूपये के 61 ठेकों पर हस्ताक्षर किये गये हैं ।


