फिर शीला, कलमाड़ी, रेड्डी, दाऊद भी अपराधी नहीं?
आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना दाऊद इब्राहिम और सुरेश कलमाडी से करते हुए रविवार को दिए बयान पर पलटवार किया है
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना दाऊद इब्राहिम और सुरेश कलमाडी से करते हुए रविवार को दिए बयान पर पलटवार किया है।
अरविंद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा के सभी आरोपों को रविवार को नकारते हुए कहा था कि अगर कपिल मिश्रा के आरोपों में रत्ती भर भी सच होता तो मैं जेल में होता। इस पर कपिल ने तंज कसा कि यदि कोई जेल में नहीं है तो वह अपराधी नहीं है।
केजरीवाल के हिसाब से देखें तो शीला दीक्षित, कलमाड़ी, रेड्डी, दाऊद भी अपराधी नहीं है क्योंकि इनमें से कोई जेल में नहीं है। केजरीवाल के 'नया अवतार' पर तंज कसते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि ना सबूतों पर बोले, ना हवाला और काले धन के दस्तावेजों पर, ना अपने सगे संबंधियों के भ्रष्टाचार पर बोले और ना विदेशी दौरों पर। ये नए केजरीवाल हैं, ये कहते हैं, अगर अपराधी होता तो जेल में होता।
जेल में नहीं हूं इसका मतलब अपराधी नहीं। इसके जवाब में कपिल ने कहा कि जेल में तो शीला दीक्षित भी नहीं हैं, कलमाड़ी भी नहीं, रेड्डी भी नहीं और यहां तक कि दाउद भी नहीं है। कपिल ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया कि नए केजरीवाल के हिसाब से तो राष्ट्रमंडल खेल, टू-जी, कोयला जैसा कोई घोटाला भी नहीं हुआ होगा, क्योंकि जेल में तो कोई भी नहीं।
उन्होने केजरीवाल के बयान के पलट कहा कि जो जेल से बाहर है वो ईमानदार है, ये है केजरीवाल का नया अवतार। कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं बस एक बात कहना चाहता हूं, कार्यकर्ताओं को, जनता को घुमा फिरा कर बेवकूफ बनाना ज्यादा दिन नहीं चलता।
आपके भ्रष्टाचार व झूठ के साम्राज्य का अंत नजदीक है, बहुत नजदीक। कपिल मिश्रा ने रविवार को जहां केजरीवाल पर जमकर जहां हमला बोला वहीं योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण पर केजरीवाल के इशारे पर हमले के लिए के लिए माफी मांगी।
हालांकि सोमवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया की भ्रष्टïाचारी ताकतों से लड़ने की हिम्मत रखता हूं पर जब अपने धोखा देते हैं तो दर्द होता है।
केजरीवाल के भ्रष्टाचार व झूठ के साम्राज्य का अंत नजदीक है, बहुत नजदीक : कपिल मिश्रा
दुनिया की भ्रष्टाचारी ताकतों से लड़ने की हिम्मत रखता हूं पर जब अपने धोखा देते हैं तो दर्द होता है : केजरीवाल


