झारखंड के अति प्राचीन शिवमंदिर से शिवलिंग की चोरी
झारखंड के चतरा शहर के एक अति प्राचीन शिवमंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली है
चतरा। झारखंड के चतरा शहर के एक अति प्राचीन शिवमंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्ञानरंजन ने आज यहां बताया कि अति प्राचीन मंदिर से देर रात अज्ञात चोरों ने शिवलिंग की चोरी कर ली है।
उन्होंने बताया कि रोज की तरह स्थानीय लोग जब पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने शिवलिंग को गायब पाया। मूर्ति चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के घरों में छानबीन की जा रही है।
उन्होंने दावा किया कि मूर्ति चोर को शीघ्र ही पकड़ा जायेगा। वहीं , सदर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर जतराहीबाग मुहल्ला में स्थित लकलकवानाथ मंदिर से शिवलिंग की चोरी से लोग काफी आहत हैं।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चतरा-ईटखोरी पथ को जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह सड़क जाम हटाया। इधर स्थानीय लोगों में इसका काफी रोष दिखा।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं स्थानीय नागरिक भोला प्रसाद ने कहा कि थाना से कुछ ही दूरी पर प्राचीन मंदिर से चोरी हो जाती है और पुलिस को भनक तक नहीं लगती। उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस मूर्ति चोरों को नहीं पकड़ पाई तो आंदोलन किया जायेगा।


