ऑटो पार्ट्स वर्कशॉप से लाखों की चोरी
सेक्टर-24 में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक वर्कशॉप में रात के समय चौकीदार बाहर बैठा रहा और चोर ने अंदर घुसकर 14 लाख रुपए की चोरी कर ली.....

चौकीदार बाहर बैठा रहा, भीतर चोरी हो गई
फरीदाबाद। सेक्टर-24 में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक वर्कशॉप में रात के समय चौकीदार बाहर बैठा रहा और चोर ने अंदर घुसकर 14 लाख रुपए की चोरी कर ली। सुबह जब मालिक वर्कशॉप में पहुंचा तो चोरी का पता चला। चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मुजेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव नवादा निवासी राजबीर नागर ने पुलिस को बताया कि उनकी सेक्टर-24 में ऑटो पार्ट्स बनाने की वर्कशॉप है। उन्होंने अपने जानकार से नौ लाख रुपए उधार लिए थे, इसके अलावा करीब पांच लाख रुपए उन्होंने विभिन्न कामों के लिए बचाकर रखे थे। इस तरह कुल 14 लाख रुपए उन्होंने वर्कशॉप के कार्यालय में मेज की दराज में रखे हुए थे। रात 8.30 बजे वह वर्कशॉप बंद कर चले गए। रात में चौकीदार वर्कशॉप के बाहर ड्यूटी पर मौजूद था। सुबह जब राजबीर वर्कशॉप पर पहुंचे और ऑफिस में पहुंचकर मेज की दराज देखी तो उसका ताला टूटा हुआ था। दराज में रखे 14 लाख रुपए गायब थे। उन्होंने चौकीदार से इस बाबत पूछा तो उसने कोई भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो वह टूटा हुआ था। कैमरे की डीवीआर अंदर कमरे में रखी हुई थी, चोर वहां तक नहीं पहुंच पाया ऐसे में सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित बच गई। फुटेज में एक चोर रात 1.40 बजे ऑफिस में घुसता दिख रहा है। उसने चेहरा तौलिया से ढंका हुआ था। सबसे पहले उसने सीसीटीवी कैमरा ही तोड़ा, इसके बाद चोरी की।
जानकार का हाथ होने का शक
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर की हरकत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर उस जगह से भलीभांति परिचित है। चोर को न केवल यह पता है कि सीसीटीवी कैमरा कहां लगा है, बल्कि यह भी मालूम था कि रुपए कहां रखे गए हैं। उसने चेहरे को अच्छी तरह ढंका हुआ है। इसके अलावा उसे सीसीटीवी कैमरे की रेंज भी पता थी। इतना ही नहीं चोर ने अंदर घुसने के लिए न दरवाजा तोड़ा, न ही कोई ताला टूटा। यानि चोर को कार्यालय में घुसने का आसान रास्ता मालूम था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना मुजेसर प्रभारी विनोद सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


