नशा और महंगे शौक के लिए की चोरी, 2 पकड़ाए
अपने नशा और महंगे शौक को पूरा करने के लिए दूसरों की संपत्ति चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा। अपने नशा और महंगे शौक को पूरा करने के लिए दूसरों की संपत्ति चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी के अनुसार सीएसईबी पुलिस सहायता केन्द्र अंतर्गत 15 ब्लॉक वाल्मिकी अटल आवास निवासी जसवंत कुमार राजपूत 18 वर्ष की छोटी सी गैरेज है।
पिछले दिनों उसका पिता केदार सिंह अपने मूल ग्राम बेरिया उत्तरप्रदेश गया हुआ था और घर पर जसवंत अकेला था। 6 अगस्त की रात वह करीब 10 बजे भोजन उपरांत लालूराम कालोनी निवासी बुआ के घर सोने चला गया। 7 अगस्त को सुबह 7 बजे अटल आवास वाले घर आया और दरवाजा खोलकर भीतर घुसा तो सामान बिखरा मिला।
छज्जे के रास्ते से घुसकर किसी ने 8 हजार रूपए नगद, सैमसंग व केवडा कंपनी का मोबाइल, पेन ड्राईव कुल कीमत 10 हजार रूपए पार कर दिया था। जसवंत ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराते हुए अपने मकान के ऊपर रहने वाले प्रदीप शर्मा पर संदेह जताया था। पुलिस ने प्रदीप को पकड़कर पूछताछ की तो उसने एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया। इनके पास से 2 मोबाइल, नगदी एवं चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी के पैसे से खरीदे गए ब्रांडेड कपड़े, जूते पहनकर घूम रहे थे। ये दोनों ही बोनफिक्स के अलावा गांजा, शराब का नशा करते हैं।


