उप डाकघर में चोरी
राजहरा टाउनशिप में स्थित उप डाकघर में चोरी की घटना घटित हुई है अज्ञात चोरों ने डाकघर में घुस कर कम्प्यूटर का 2 मानीटर व एक सीपीयू की चोरी कर ली

दल्लीराजहरा। राजहरा टाउनशिप में स्थित उप डाकघर में चोरी की घटना घटित हुई है अज्ञात चोरों ने डाकघर में घुस कर कम्प्यूटर का 2 मानीटर व एक सीपीयू की चोरी कर ली। चोरी गए सामानों की कीमत 50 हजार के आसपास की बताई जा रही है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
उप डाकघर के कर्मियों के अनुसार रोजाना की तरह वे लोग जब काम पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार्यालय में रखा मानीटर व सीपीयू गायब है तथा डाकघर के पिछले दरवाजे के स्थान की शीट उखड़ी हुई थी जिससे यहीं अंदाज लगाया गया कि चोर पिछले हिस्से से डाकघर के अंदर घुस कर चोरी को अंजाम दिया।
चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो पाया गया कि चोरों ने शीट को उखाड़ कर डाकघर के अंदर प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया। मानीटर व सीपीयू की चोरी के साथ ही चोरों ने पार्सल पेटी को तोड़कर उसमें रखे सामानों पर भी हाथ साफ कर लिया। जानकारी में पता चला कि डाकघर में एक चौकीदार की नियुक्ति थी पर 5 माह पहले ही उसे काम से हटा दिया गया है।


