मध्यप्रदेश के राष्ट्रीयकृत बैंक में चोरी
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में अज्ञात बदमाश एक राष्ट्रीयकृत बैंक के मुख्य द्वार का शटर तोड़कर नोट गिनने की मशीन उठा ले गये।

बड़वानी । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में अज्ञात बदमाश एक राष्ट्रीयकृत बैंक के मुख्य द्वार का शटर तोड़कर नोट गिनने की मशीन उठा ले गये।
सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी वीडीएस परिहार ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश यहां से करीब आठ किलोमीटर दूर महतगांव स्थित एक बैंक के शटर तोड़ अंदर प्रवेश कर गये। उन्होंने अपने साथ लाए औजारों से बैंक का लॉकर तोड़ने का असफल प्रयास किया। इसके पश्चात वे नोट गिनने की बड़ी मशीन उठा ले गये।
उन्होंने बताया कि चोरी गई मशीन बैंक से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में प्राप्त हो गई है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त कुछ अन्य औजार भी बरामद किए गए हैं।
शाखा प्रबंधक सचिन धोके ने बताया कि एक लैपटॉप भी चोरी हुआ है, किंतु पूरा कैश सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि गत एक सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते बैंक में तीन बार कैश वाहन आये थे ।


