रिटायर बैंक कर्मी के घर में चोरी, दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
टिकरापारा के देवपुरी स्थित रिटायर बैंक कर्मी के सूने मकान में लाखों रुपये के चोरों के मामले में टिकरापारा पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन चोर को गिरफ्तार किया है

रायपुर। टिकरापारा के देवपुरी स्थित रिटायर बैंक कर्मी के सूने मकान में लाखों रुपये के चोरों के मामले में टिकरापारा पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 16 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन को जप्त किया है। टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर बैंक कर्मी जयंत यदु 6 दिसंबर को दोपहर अपनी पत्नी, बच्ची के साथ डी मार्ट तेलीबांधा गया था और जब वह शाम को वापस आया तो उसके घर में चोरी हो गई थी।
अज्ञात चोर ताला तोडक़र आलमारी में रखे सोने.चांदी के जेवर, नगदी सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ करने के साथ ही घर के सामनों को अस्त.व्यस्त कर फरार हो गए थे। उन्होंने तत्काल टिकरापारा पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी। इसी बीच पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद गुरुमुख नगर टिकरापारा का एक पुराना आरोपी कमल उईके 18वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई बरती तब उसने दो नाबालिगों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
कमल ने पुलिस को बताया कि वह तीनों किचन के खिडक़ी का ग्रिल तोडक़र घर के अंदर प्रवेश किए और आलमारी का दरवाजा तोडक़र लाखों का सामान लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से फिलहाल 16 हजार रुपये नगद और उनके मोबाइल फोन को जप्त कर लिया हैए बाकी जेवर वगैरह अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस उनसे इन जेवरों के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने की बात कह रही है। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी इससे पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।


